New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: आसनसोल दक्षिण के भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानीगंज के बांसड़ा छातीडांगा और जगाया इलाकों में कंबल वितरण किया। इस मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बार-बार ममता बनर्जी जय श्रीराम के नारों से नाराज हो जाती हैं। यह उनकी समझ से परे है। उन्होंने कहा कि वह रेलवे का कार्यक्रम था। नरेंद्र मोदी की वजह से बंगाल को वंदे भारत ट्रेन मिली। ऐसे में वहां पर तीन से चार हजार लोग उपस्थित थे। जिनको इस बात की भारी खुशी थी एक हिंदू होने के नाते जय श्री राम बोलना हमारे संस्कार हैं और यह कोई अपराध नहीं है। ऐसे में ममता बनर्जी बार-बार गुस्सा क्यों हो जाती हैं। यह उनकी समझ से परे है। उन्होंने साफ कहा कि अगर ममता बनर्जी को इससे कोई समस्या है तो वह आने वाले समय में ऐसे किसी कार्यक्रम में ना आए केंद्र सरकार या केंद्र सरकार के अधीन संस्थाएं खुद ही इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर लेंगे। वही आने वाले पंचायत चुनाव के बारे में विधायक ने कहा कि अगर केंद्रीय सुरक्षाबलों की निगरानी में पंचायत चुनाव नहीं होगा। तो यहां खून की नदियां रहेंगे क्योंकि पंचायत स्तर पर जिस प्रकार के भ्रष्टाचार सामने आ रहे हैं। उससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का समर्थन टीएमसी से हट गया है। ममता बनर्जी भी इस चीज को अच्छी तरह से जानती हैं। इसलिए अगर टीएमसी को आने वाले पंचायत चुनाव में जीत हासिल करनी है तो उनको पुलिस और गुंडों का सहारा लेना होगा। वही देश के गृहमंत्री और बंगाल के मुख्यमंत्री के बीच बातचीत को लेकर माकपा द्वारा कटाक्ष किए जाने पर अग्निमित्रा पाल ने कहा कि भारत का संवैधानिक ढांचा कुछ इस तरह का है कि यहां पर केंद्रीय मंत्रियों के साथ राज्य के मुख्यमंत्री वार्तालाप करते हैं। और अगर इससे माकपा को कोई परेशानी है तो माकपा नेता खुद क्यों ममता बनर्जी के साथ दिल्ली में बैठक करते हैं। वही आने वाले पंचायत चुनाव में भाजपा की संभावनाओं के बारे में विधायक ने कहा कि वह आशावादी हैं। और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हो या स्थानीय नेतृत्व राजनीतिक लड़ाई में ढका हुआ है और वह खुद भी इस लड़ाई का सामने से नेतृत्व करेंगी।
INDIA
WESTBENGAL
asansol
raniganj
bjp
cm
mla
agnimitra pal
MAMATA BANERJEE
news
anmnews
blanket distribution
latestnews
importentnews
todaynews
newsupdate
bengalnews
daliynews