शुरू होने जा रहे है आदिवासी समाज का बड़ा त्यौहार

author-image
New Update
शुरू होने जा रहे है आदिवासी समाज का बड़ा त्यौहार

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आदिवासी समाज का बड़ा त्यौहार बांधना त्यौहार मनाया जाएगा। इसे लेकर आज रानीगंज के आदिवासी समाज की तरफ से संजय हेंब्रम के नेतृत्व में आमरा सोता पंचायत कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। इस बारे में जानकारी देते हुए संजय हेंब्रम ने कहा कि इस साल 10 जनवरी से 16 जनवरी तक आदिवासियों का त्यौहार बांधना त्यौहार मनाया जाएगा। आदिवासियों की तरफ से आज एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें यह मांग की गई कि हर साल की तरह इस साल भी पंचायत की तरफ से लाइट साफ सफाई और पानी की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि आज यह ज्ञापन पंचायत कार्यालय के सचिव स्तर के एक अधिकारी को सौंपा गया। उन्होंने कहा कि उनको पूरा भरोसा है कि पंचायत की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी यह किया जाएगा। क्योंकि जहां राज्य सरकार दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए क्लबों को अनुदान राशि देती है। ऐसे में आदिवासियों के सबसे बड़े त्यौहार के लिए अगर इतनी छोटी सी मांग भी पूरी नहीं की गई तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा। ​