जिनके पास पक्का मकान है या दो मंजिला मकान है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान मिले हैं?

author-image
New Update
जिनके पास पक्का मकान है या दो मंजिला मकान है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान मिले हैं?

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार, अपने करीबियों को समर्थन और असली मकान पाने वालों को वंचित करने के मुद्दों को लेकर माकपा ने विरोध प्रदर्शन किया और जमुड़िआ सामूहिक विकास कार्यालय का घेराव किया। इस कार्यक्रम में जमुड़िआ के माकपा के शीर्ष स्थानीय नेतृत्व ने शिरकत की। माकपा नेता काजल बाउरी, मनोज दत्ता, तापस कवि, सुकुमार संगुई आदि ने आरोप लगाया कि जमुड़िआ विधानसभा की दस ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना के व्यापक भ्रष्टाचार के साथ-साथ पुरे बंगाल में भ्रष्टाचार हुआ है। जिनके पास पक्का मकान है या दो मंजिला मकान भी है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के मकान मिले हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना में कई नाम दर्ज हैं। लेकिन मिट्टी के घरों में रहने वाले गरीब अभी भी वंचित हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर आवास योजना में वंचित गरीबों को नामांकित नहीं किया गया तो वे एक जन आंदोलन शुरू करेंगे।

माकपा नेता काजल बाबू ने कहा कि जमुड़िआ के बीडीओ जिश्नु डे ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। माकपा नेताओं का आरोप था कि आवास योजना में भ्रष्टाचार के खिलाफ जब आम आदमी विरोध प्रदर्शन कर रहा है तो उसे पुलिस द्वारा लाठियों से पीटा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस प्रदर्शन के जरिए वह प्रशासन से आवास योजना में जिन लोगों के नाम दर्ज हैं। उनकी सूची देखना चाहते हैं जब तक वह सूची उन्हें नहीं दिखाई जाएगी तब तक वह लोग यहां से नहीं हटेंगे। इसके साथ ही जो सही मायनों में घर पाने के हकदार हैं उनको भी घर प्रदान करना होगा। इस मामले को लेकर जमुड़िआ के बीडीओ से फोन पर संपर्क किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला। प्रदर्शन के दौरान सुकुमार सांगवी, तापस कवि, काजल बाउरी, अजीत कोङा के अलावा संगठन के कई माकपा नेता प्रदर्शन में शामिल रहे।