तारा सुतारिया ने आदर जैन से ब्रेकअप के बाद लगाया इस शख्स का वॉलपेपर

author-image
New Update
तारा सुतारिया ने आदर जैन से ब्रेकअप के बाद लगाया इस शख्स का वॉलपेपर

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: तारा सुतारिया और आदर जैन का लव रिलेशन अब खत्म हो गया है। दोनों ने अपने इस रिश्ते को लंबे समय डेट करने के बाद यहीं रोकने का फैसला किया है। एक रिपोर्ट ने इस बात की पुष्टि की है। तारा सुतारिया और आदर जैन ने अगस्त 2020 में अपने रिलेशनशिप को सोशल मीडिया पर ऑफिशियल किया था। तारा सुतारिया और आदर जैन की पहली मुलाकात एक दिवाली पार्टी में हुई थी। यहां वह एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। अब तारा ने ब्रेकअप के बाद फोन का वॉलपेपर बदल दिया है और अपनी मां का फोटो लगा लिया है। साथ ही इस दौरान तारा सुतारिया ने पैपराजी को कुछ इस अंदाज में दी नए साल की बधाई।