New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पिछले दो वित्तीय वर्षों में श्याम मैटेलिक फाउंडेशन ने सीएस आर फंड से 12 करोड़ रुपए खर्च कर सामाजिक विकास किया है। श्याम मैटेलिक के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग दो के किनारे जामुड़िया के निघा मोड़ स्थित एक होटल में संवाददाता सम्मेलन कर यह जानकारी दी। इस प्रेस कांफ्रेंस में सीओओ, देबाशीष मजूमदार निर्देशक, सुमित चक्रवर्ती कारखाना प्रबंधक, आलोक मिश्रा ईएसजी, यूपी सिंह और मीनू घोष, उर्मिला चटर्जी आदि उपस्थित थे।
श्याम मेटालिक फाउंडेशन के निदेशक सुमित चक्रवर्ती ने कहा कि सीएसआर फंड से फैक्ट्री से सटे गांव में काफी विकास किया गया है। 15 गांवों का मोबाइल स्वास्थ्य परीक्षण, बहादुरपुर उच्च विद्यालय की छात्राओं के लिए विज्ञान भवन एवं उपकरणों का निर्माण सहित विभिन्न आईसीडीएस केंद्रों का आधुनिकीकरण किया गया है। कई श्मशान घाटों का आधुनिकीकरण किया गया है। स्थानीय महिलाओं के लिए विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों द्वारा उन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आदिवासी गांवों में सड़कों की मरम्मत में कंपनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है ।
कंपनी ने आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रों को उनकी शिक्षा और शादी में सहयोग का हाथ बढ़ाया है। बहादुरपुर प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र के आधुनिक होने से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है।
jamudia
jamudia news
bengal news
news
breakingnews
NewsUpdates
today latest news
importantnews
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
west bengal
Samachar
HindiNews
anmnews
BENGAL TODAY NEWS
bengal update