स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पौलेंड की 21 वर्षीया एलेक्जेंड्रा सदोव्स्का को आंख पर टैटू बनवाना इतना महंगा पड़ा कि उनकी आंखें खराब हुईं। जिसके चलते उन्हें आंख बदलवानी पड़ीं। टैटू बनवाने के 1 महीने तक तो सब ठीक रहा, लेकिन उसके बाद उनकी आंखों की रोशनी जाने लगी। उसकी एक आंख इम्प्लांट हुई। दूसरी आंख से वह बेहद कम देख पाती है। एलेक्जेंड्रा ने टैटू स्टूडियो पर मुकदमा दायर कराया। दुकान बंद कराई गई।