स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सर्दियों का मौसम में बाल ड्राई और फ्रिजी होने लगते हैं। बालों में डैंड्रफ और बाल झड़ने की भी खूब परेशानी देखी जा सकती है। इसी तरह की समस्या से जूझ रही हैं तो आप गाजर का इस्तेमाल कर सकती है। आइए जानते हैं गाजर बालों के लिए कैसे उपयोगी हो सकती है।
गाजर और नारियल तेल- फ्रेश गाजर को छीलकर पीस लें। इसे गैस में कुछ देर पकाएं। इसके बाद ठंडा होने दें जब यह पेस्ट ठंडा हो जाए तो इसमें नारियल तेल की कुछ बूंदे डालकर इसे बालों पर अच्छे से मसाज करते हुए लगाएं। इसके बाद आप चाहे तो अपने सिर को कवर कर सकती हैं। फिर साफ पानी से बालों को धो लें। इससे बालों को मजबूत और शाइनी बनाने में मदद मिल सकती है।
गाजर और केला- गाजर और केला दोनों को छीलकर थोड़ा सा पानी डालकर पीस लें। फिर इसमें ऑलिव ऑयल और शहद मिलाकर मिश्रण बना लें। इसे अच्छे से बालों की जड़ों पर लगाएं। इससे डैंड्रफ की समस्या से भी राहत पाई जा सकती है।