एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे जिले के सीमावर्ती इलाके में तैनात सीमा सुरक्षा बल की आठवीं वाहिनी की सीमा चौकी सिलबेरिया के जवानों ने देर रात पुख्ता खबर के आधार पर विशेष अभियान चलाया और इस दौरान दो बांग्लादेशी तस्करों को 98 बोतल फेंसेडिल के साथ पकड़ा। सूत्रों के मुताबिक तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे भारत के गांव कुलगाछी से फेंसेडिल लेकर बांग्लादेश जा रहे थे तभी बीएसएफ जवानों ने उन्हें पकड़ लिया। अन्य घटनाओं में सीमा चौकी मटियारी, 54वीं वाहिनी के जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर एक तस्कर को 132 बोतल फेंसेडिल के साथ दबोचा। तस्कर ने पूछताछ के दौरान कहा है कि वह इन फेंसेडिल की बोतलों को तारबंदी के ऊपर से बांग्लादेश की तरफ फेंकने वाला था, लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया।