स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हफ्ते का तीसरा दिन बुधवार अपने आप में बेहद खास है। इस दिन के बारे में अच्छा महसूस करने के लिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को सकारात्मक बुधवार से जुड़ी शुभकामनाएं और गुड मॉर्निंग मैसेज भेज सकते हैं। आइये देखते है इन संदेशों को।
सुबह सुबह ज़िंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को गुड मॉर्निंग बोलो तो,
खुशियाँ अपने आप साथ होती है।
गुड मॉर्निंग
पानी की बूंदे फुलो को भीगा रही है,
ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही है,
हो जाइए आप भी इनमे शामिल,
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है।
शुभ बुधवार!
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छिपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारों खुशी खुशी करें इस दिन का आगाज़।
गुड मॉर्निंग
खूबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खूबसूरत होते है
सुप्रभात