35 जिलों में रेड अलर्ट जारी

author-image
New Update
35 जिलों में रेड अलर्ट जारी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिन पर दिन सर्दी और गिरता तापमान रिकॉर्ड तोड़ रही है। इन दिनों लखनऊ समेत पूरे यूपी व उत्तर भारत में शीत लहर का कहर जारी है। रिकॉर्ड की बात करें तो हरियाणा में 11 साल, पंजाब में 19 साल और मध्य प्रदेश के भोपाल में 22 साल साल का रिकॉर्ड टूट चुका है। शीत लहर का असर यूपी सहित पूरे उत्तर भारत में है यही कारण है कि यूपी के 35 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम अपडेट के अनुसार, इस सप्ताह भी स्थिति ऐसी ही रहने की उम्मीद है। बल्कि जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में ज्यादा बर्फबारी होने की संभावना है। यदि इन क्षेत्रों में मौसम और ठंडा होता है तो इसका असर यूपी व आसपास के राज्यों पर भी पड़ेगा। ​