खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन

author-image
New Update
खबर प्रकाशित होने के बाद हरकत में आया प्रशासन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र के विजय नगर में एडीडीए के द्वारा बनाए गए पुनर्वास में रह रहे लोगों को आरोप था कि कई दिनों से पानी की समस्याओं से जूझना पड़ रहा था। इस संदर्भ में स्थानीय विधायक हरेराम सिंह ने आज एक संवाददाता सम्मेलन किया और कहा कि एडीडीए द्वारा बनाए गए पुनर्वास कॉलोनी में बीते 3 दिनों से पानी की समस्या थी। इस बात की जानकारी होते ही वह टीएमसी अध्यक्ष जामुड़िया प्रखंड के साथ कल मौके पर पहुंचे और इस पर तत्काल कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने अपने आश्वासन पर अमल करते हुए आज से ही जलाशय की गंदगी साफ करने के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति करवा दी है। और जिस व्यक्ति द्वारा इस तरह की बदमाशी की जाती थी उससे चाबी ले ली गई है और सभी वीडियो को सौंप दिया गया है। बहुत जल्द रिजर्वॉयर की साफ सफाई पूरी हो जाएगी और लोगों को एक बार फिर से स्वच्छ पीने का पानी मिलने लगेगा। तब तक निकट के श्याम सेल कारखाने से अनुरोध किया गया है कि वह पानी का टैंकर उपलब्ध कराएं। ताकि इन पुनर्वास कॉलोनियों में रह रहे 100 परिवारों को पानी की कमी न हो।​