New Update
टोनी आलम, एएनएम न्यूज, जामुड़िया: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुधीर कुमार नीलकंठम ने गुरुवार को जामुड़िया पुलिस थाने में एक साइबर हेल्प डेस्क इसके साथ ही जामुड़िया थाना में एक सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। साथ ही साथ श्याम मेटालिक एंड फाउंडेशन कंपनियों के सहयोग से लोगों के लिए एक मुफ्त नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
इसके साथ 80 लोगो के गुम हुए मोबाइल फोन को आज मंच से बुलाकर उन्हें वापस दिया गया।इसके अलावा श्याम मेटालिक एंड फाउंडेशन के सहयोग से थाना परिसर में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया जाए।
इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त ने कहा कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट हमेशा लोगों की सुरक्षा के लिए तत्पर रहती है और आज का यह कार्यक्रम इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि बीते साल साइबर अपराध की रोकथाम में बड़ी सफलता मिली है। एक करोड़ से ज्यादा की राशि साइबर अपराध की वजह से जिन लोगों ने गांव आए हैं उन पीड़ित व्यक्तियों को लौटाए जा सके हैं। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही पुलिस अधिकारी जामुड़िया थाना अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण इलाकों में जाएंगे और वहां के लोगों के साथ सीधा संवाद स्थापित करेंगे ताकि उनको भी सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षित महसूस हो सके। उनका कहना था कि यह सब कुछ पुलिस और जनता के संबंधों को और प्रगाढ़ करने की कोशिश में की जा रही है। ताकि आने वाले समय में अपराध पर बेहतर ढंग से काबू पाया जा सके। साइबर अपराधों को लेकर सुधीर नीलकंठम ने लोगों को आगाह किया कि जैसे-जैसे पुलिस साइबर अपराधियों पर नकेल कस रही है अपराधी भी अपने हथ कंडो में बदलाव ला रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को मोबाइल की ओटीपी किसी के साथ भी साझा करने से मना किया। अनजान व्यक्ति से मिले लिंक को न खोलने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि आजकल हनीट्रैप के जरिए भी लोगों को ब्लैकमेल किया जा रहा है। इसके लिए अनजान व्यक्ति के पास से आए वीडियो कॉल पर जवाब ना देने की उन्होंने गुजारिश की। उन्होंने कहा कि जनता के लिए सावधानी ही सबसे बड़ा हथियार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा को और सुदृढ़ करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है l
इस मौके पर जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह,आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त एस कुलदीप, एसीपी सेंट्रल 2 श्रीमानतो बनर्जी, सर्किल स्पेक्टर सुशांतो चटर्जी जामुड़िया थाना प्रभारी राहुल देव मंडल के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे। श्याम मैटेलिकम फाउंडेशन की ओर से जामुड़िया एवं मंगलपुर युनिट के डायरेक्टर सुमित चक्रवर्ती, फैक्ट्री मैनेजर आलोक मिश्रा के अलावा श्याम मेटलिक्स फाउंडेशन के सीएसआर प्रमुख उर्मिला चटर्जी, एस गुप्ता, जामुड़िया चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव महेश सांवरिया, स्टील इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष पवन मवांडिया, फासवेकी के आवाकह अजय खेतान जामुड़िया थाना के कार्यकर्म में उपस्थित रहे।
jamudia
latestnews
news
DailyNewsUpdate
jamuria police
DailyNews
anmnews
bengalnews
bengalnewshindi
todaynews
importentnews
CCTV control room
cyber help desk
WESTBENGAL
newsupdate