अंकिता जैसवारा, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और ‘दीदी’ के नाम से जाने जाने वाली ममता बनर्जी के जन्मदिन पर आज पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। उनका कल 68वां जन्मदिन था। उनके इस जन्मदिन को लेकर टीएमसी कर्मियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कल कुल्टी रेलवे स्टेशन पर टीएमसी कार्यकर्ता के तरफ से ममता बनर्जी का जन्मदिन बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान यहां पर कुल्टी ब्लॉक तृणमूल यूथ कांग्रेस के प्रेसिडेंट बीमन दुत्तो, शेखर जैसवारा, जिशान अंसारी और पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद नजर आए।