राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज, सालानपुर: यूको बैंक के सालानपुर शाखा ने बैंक के 80वां स्थापना दिवस पर शुक्रवार केक काट कर धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बैंक को रंग बिरंगे बल्ब एवं बैलून से सजाया गया था। इस दौरान शाखा प्रबंधक आबिनाश राज वर्मा, सहायक प्रबंधक राजीव कुमार बर्णवाल, स्वाति कुमारी, क्लार्क सौरभ चौधरी, माणिक कुमार सिंह सहित बैंक से जुड़े वरिष्ठ एंव गणमान्य ग्राहक मौजूद रहे। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक आबिनाश राज वर्मा ने बैंक द्वारा चलाई जा रही विभन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्राहकों क़ो दीं उन्होंने ने बताया कि एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, क्यू आर कोड, ई बैंकिंग, डिजिटल बैंकिंग, एफ डी पर मिलने वाले ब्याज, अटल पेंशन योजनाओं, होम लोन, प्रोसीएसिंग चार्ज वेव, सुकन्या, सीनियर सिटीजन सेविंग, आदि के बारे मे जानकारी दी।
उन्होंने ने कहा कि बैंक अपने ग्राहकों के प्रति समर्पित तथा संवेदनशील है। हमारी हमेशा यह कोशिश रहती है कि आपको पर्याप्त सुविधाओं के साथ अधिक-से-अधिक लाभ मिले। ग्राहकों के हित संवर्धन के लिए बैंक प्रबंधन कटिबद्ध है। उन्होंने लोगों को अधिक-से-अधिक संख्या में बैकिंग प्रणाली से जुड़कर लाभ उठाने की अपील की। साथ ही उन्होंने ने बताया कि बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर बिशेष रूप आज बचत खाता खोलने की केम्प लगाई गई थी।