आज से शुरू हुई जातीय जनगणना

author-image
New Update
आज से शुरू हुई जातीय जनगणना

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में जातिगत जनगणना का पहला दौर आज से शुरू हो रहा है। पहले चरण में आवासीय मकानों पर नंबर डाले जाएंगे। गोपालगंज में 30 लाख आबादी की गणना होगी। चार नगर निकाय में 92 वार्ड और 230 पंचायतों में गणना के लिए 6875 प्रगणक, 1145 पर्यवेक्षक लगाये गए हैं। रिजर्व प्रगणक में 625, रिजर्व पर्यवेक्षक 101 रखे गए हैं। वहीं 198 गणना टीम, 138 फील्ड ट्रेनर को रखा गया है। दरअसल बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को पश्चिम चंपारण जिले से अपनी ‘समाधान यात्रा' की शुरुआत की है। वह 5 से 29 जनवरी तक अपनी यात्रा के दौरान सरकारी परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे और लोगों से बातचीत भी करेंगे। अपनी इसी यात्रा के तहत बिहार के सीएम ने शिवहर में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना के फायदे बताए। ​