स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टीम इंडिया को राजकोट में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल में करो या मरो का मुकाबला खेलना है। इस मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या प्लेइंग इलेवन में दिखी तमाम कमजोरियों को बाहर रखकर मैदान में उतरेंगे। सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेइंग इलेवन में मौका दे सकती है। 25 साल के गायकवाड़ के पास शुभमन गिल के मुकाबले टी20 इंटरनेशनल खेलने का ज्यादा अनुभव है। वह भारत के लिए अब तक 9 टी20 मैच की 8 पारियों में 135 रन बना चुके हैं। वह डोमेस्टिक क्रिकेट में पिछले 5 मैचों में 3 शतक लगा चुके हैं। घरेलू पिचों पर गायकवाड़ की ये फॉर्म अगले मैच में टीम इंडिया को एक मजबूत और विस्फोटक शुरुआत दिला सकती है।