स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए थे, मगर अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए ना सिर्फ इस गेंदबाज ने जोरदार वापसी की बल्कि खुद को इतिहास रचने की दहलीज पर ला खड़ा किया। निर्णायक मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दो विकेट लेते ही चहल संयुक्त रूप से भारत के लिए सबसे अधिक T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार की बराबरी कर ली है। अगर वह इस मुकाबले में एक और विकेट ले लेते तो वह टीम इंडिया के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाते। हालांकि अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज का इंतजार करना होगा।