टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के द्वारा रविवार को जामुड़िया इलाके के धसना गाँव में पहले एक सभा का आयोजन किया। इसके उपरांत धसना गाँव से विशाल रैली कर श्याम सेल एंड पावर लिमिटेड कारखाने के गेट के सामने सड़क तक गए। प्रदर्शन में शामिल सभी समर्थकों एवं नेताओं के द्वारा जामुड़िया से हरिपुर जाने वाले मुख़्य को अवरुद्ध कर सड़क पर बैठकर ही प्रदर्शन करने लगे। 15 मिनट तक रोड अवरोध रहा इसके उपरांत पुलिस के आश्वासन के बाद बाउरी समाज के लोगों के द्वारा श्याम सेल पावर लिमिटेड कारखाने के मुख्य द्वार पर जाकर अपना प्रदर्शन करने लगे। कुछ समय बीत जाने के बाद पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के 5 सदस्यों के द्वारा कारखाना प्रबंधन के बीच जाकर उनकी मांगों को लेकर एक बैठक की गई। कारखाना प्रबंधन के लिखित आश्वासन के बाद बावरी समाज के द्वारा प्रदर्शन खत्म किया गया।
संगठन के राज्य सभापति सुमंत बाउरी ने बताया की बाहरी लोगों को रोजगार दिया जा रहा है जबकि स्थानीय युवाओं को वंचित किया जा रहा है इसके खिलाफ आज प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि अगले गुरुवार को कारखाने के मालिक विदेश से आएंगे और तब संगठन जी तरफ से उनके सामने 12 युवाओं के रोजगार की मांग रखी जाएगी।