G20 बैठक शुरू, जानिए कौन कौन हुए शामिल

author-image
Harmeet
New Update
G20 बैठक शुरू, जानिए कौन कौन हुए शामिल

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सोमवार को कोलकाता में शुरू हुई जी20 की पहली 'वित्तीय समावेशन के लिए वैश्विक भागीदारी' बैठक। आयोजन के पहले दिन वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाने के लिए डिजिटल नवाचारों पर एक प्रदर्शनी, और वित्तीय समावेशन और उत्पादकता लाभ में डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की भूमिका पर सत्र होंगे। अधिकारियों ने बताया कि तीन दिवसीय बैठक डिजिटल वित्तीय समावेशन, प्रेषण लागत और एसएमई वित्त उपलब्धता के सिद्धांतों पर केंद्रित होगी। सूत्रों के मुताबिक इस G20 बैठक में बारह अंतर्राष्ट्रीय वक्ता भाग लेंगे, जिनमें विश्व बैंक, सिंगापुर, फ्रांस और एस्टोनिया के मौद्रिक प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं और बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के सीईओ सौरभ गर्ग और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के एमडी और सीईओ दिलीप अस्बे भी सत्रों को संबोधित करने वाले हैं।