बदकिस्मत आदमी: जानिए कैसे 20 साल बाद गोली ने लिया बदला

author-image
New Update
बदकिस्मत आदमी: जानिए कैसे 20 साल बाद गोली ने लिया बदला

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बात है 1883 की। टेक्सास अमेरिका में एक व्यक्ति हुआ करता था जिसका नाम था हेनरी जीगलेंड। हेनरी ने अपनी प्रेमिका के साथ रिस्ता तोड़ दिया। जिसकी वजह से प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। इस बात से नाराज होकर प्रेमिका के भाई ने हेनरी पर गोली चला दी। प्रेमिका के भाई को लगा हेनरी मर चूका है, उसने कानून से बचने के लिए खुद को भी गोली मार दी। लेकिन किस्मत से हेनरी बच गया था। गोली उसके चेहरे को छूते हुए पेड़ में जा गुसी थी। 20 साल बाद जीगलेंड ने उस पेड़ को काटने का फैसला किया, जिसमे अभी भी गोली थी। लेकिन पेड़ बहुत बड़ा था उसे काटना बहुत मुश्किल था। हेनरी ने उसे डायनामाइट से उड़ाने का फैसला लिया जिसे ही डाइनामाइट में विस्फोट हुआ पेड़ से गोली निकलकर हेनरी के माथे में जा लगी और उसे उसकी मौत हो गयी। इस तरह गोली ने 20 साल बाद अपना बदला पूरा किया।