स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दिल्ली सरकार ने खराब होती एयर क्वालिटी को देखते हुए बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल फोर-व्हीलर गाड़ियों पर आज से रोक लगा दी है। यह प्रतिबंध 12 जनवरी तक लागू रहेंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने अपने आदेश में कहा कि नियम का उल्लंघन करते पाए जाने वाले वाहनों के मालिकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। इसके तहत 20,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।