बुधवार के दिन गणपति को चढ़ाएं ये 5 चीजें धन में होगी वृद्धि

author-image
New Update
बुधवार के दिन गणपति को चढ़ाएं ये 5 चीजें धन में होगी वृद्धि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा के बिना कोई भी अनुष्ठान पूरा नहीं माना जाता है। गणेश जी की कृपा से भक्तों के जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं और उन्हें बल, बुद्धि और ज्ञान की प्राप्ति होती है। बुधवार का दिन एकदंत गणेश को ही समर्पित है और ऐसा इसलिए है क्योंकि जिस समय माता पार्वती से पुत्र गणेश की उत्पत्ति हुई, ठीक उसी समय भगवान शिव के सान्निध्य में बुध देव विराजमान थे। जिसके कारण गणेश जी की उपासना के लिए बुधवार को महत्व देने का विधान बना। तो आइये जानते है उन चीजों के बारे में, जिससे प्रसन्न हो गौरी पुत्र गणेश बनाएंगे आपके सभी बिगड़े कार्य। ​

1) दूर्वा- भगवान गणेश को दूर्वा सर्वाधिक प्रिय है, वेदों एवं शास्त्रों में भी भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करने का विशेष महत्व बताया गया है। खास तौर से बुधवार के दिन भगवान श्री गणेश को दूर्वा अर्पित करने से जीवन में रिद्धि-सिद्धि का प्रवेश होता है।

2) मोदक- जैसा कि हम सभी जानते हैं श्री गणेश को सभी नैवेद्य में से मोदक सबसे ज्यादा पसंद हैं और ऐसा इसलिए है क्योंकि जब परशुराम जी से युद्ध करते समय गणेश जी का एक दांत टूट गया था तो उन्हें उसके कारण अत्यंत पीड़ा होने लगी, जिसके चलते वह कुछ भी खा पाने में असमर्थ थे, तब माता पार्वती ने अपने लाल को चावल के आटे से मुलायम-मुलायम मोदक बनाकर दिए, जिससे गजानन की भूख शांत हुई।

3) मोतीचूर का लडडू- भगवान गणेश मिष्ठान के बहुत शौकीन हैं। गणेश जी के सबसे प्रिय देसी घी से निर्मित मोतीचूर का लडडू है। इतना ही नहीं गणेश जी की तो आरती में भी लडडू चढ़ाने का जिक्र आता है।

4) पान- भगवान गणेश जी को पान या ताम्बूल अर्पित करने का भी विशेष महत्व है, ऐसा करने से व्यक्ति के धन, सम्पदा, ऐश्वर्य में वृद्धि होती है और सभी जगह वह व्यक्ति मान-सम्मान का केंद्र बन जाता है।

5) सिन्दूर- भगवान गणेश को सिंदूर अर्पित करने से भी अनेक शुभ फल प्राप्त होते हैं। एक बार भगवान गणेश ने एक अत्यंत बलवान राक्षस सिंदूरासुर को मारकर अपने शरीर पर रगड़ लिया था, जिसके कारण उनका रंग सिंदूरनुमा लाल हो गया था। तभी से गणेश जी को सिंदूर चढ़ाने का विधान है।