स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: टोकियो ओलम्पिक 2020 में पोलैंड की जैवलिन थ्रोअर मारिया आंद्रेजक सिल्वर मेडल अपने नाम की है। पर मारिया आंद्रेजक ने जीते हुए सिल्वर मेडल को नीलाम कर दी। ओलम्पिक में जीते हुए मेडल को नीलाम करने की वजह आपको रूला देगी। पर वजह जानने के बाद आपको जैवलिन थ्रोअर पर गर्व भी महसूस होगी। सूत्रों से पता चला है कि एक आठ महीने के बच्चे के जान बचाने के लिए ये फैसला लिया है पोलैंड की जैवलिन थ्रोअर। बचे के दिल की सर्जरी के लिए करीब 2.86 करोड़ रुपए की जरुरत थी। पोलैंड की जैवलिन थ्रोअर ने ओलम्पिक सिल्वर मेडल को 2.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा राशि में नीलाम की है।