एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 65 के निर्दलीय पार्षद माँ माटी मानुष के सरकार पर विश्वास जताते हुए तृणमूल पार्टी में शामिल हो गए। नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू ने अख्तर हुसैन सहित जीशान कुरैशी, इम्तियाज़ खान, नवाबुद्द्दीन खान और तबरेज़ मंसूरी को हराया था। नदीम अख्तर ने पार्षद पार्षद बनते ही साफ़ कर दिया था कि राज्य के मंत्री उनके मार्गदर्शक है और वे उनके दिखाए रास्ते पर चलेंगे। ऐसे में तमाम अटकलों पर विराम लगते हुए रविवार नदीम अख्तर ने विधायक हरेराम सिंह और पूर्व विधायक उज्जवल चटर्जी की मौजूदगी में अपने अभिवावक राज्य के मंत्री मलय घटक के हांथो से पार्टी का झंडा थाम लिया। अपने हज़ारो समर्थको के साथ नदीम अख्तर उर्फ़ बबलू के तृणमूल में शामिल होने से वार्ड के लोगो में ख़ुशी की लहर है।