मांकडिंग की शिकार एक और बैटर

author-image
Harmeet
New Update
मांकडिंग की शिकार एक और बैटर

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप में हमें आए दिन कुछ न कुछ अजीब देखने को मिल रहा है। अब पाकिस्तानी खिलाड़ी ने रवांडा के एक बैटर को एक मांकड रनआउट किया है। रविवार को पाकिस्तान और रवांडा के बीच टक्कर हुई जिसमे पाकिस्तान ने रवांडा को 8 विकेट से हरा दिया। मैच में 'मांकडिंग' यानी नॉन स्ट्राइकर एंड पर रनआउट का मामला भी सामने आया है। रवांडा के खिलाफ मैच में पाकिस्तान की गेंदबाज ज़ैब-उन-निसा ने रवांडा की बल्लेबाज़ को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड के तहत रनआउट कर दिया। जैब गेंद रिलीज करने ही वाली थी कि उन्होंने शकीला को क्रीज़ से बाहर जाते देखा और गिल्लियां उड़ा कर उन्हें आउट कर दिया ।