बॉलीवुड को झटका

author-image
New Update
बॉलीवुड को झटका

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड के मशहूर गीतकार नासिर फराज का निधन हो गया है। नासिर ने फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक से बढ़कर एक गीत लिखे हैं। जानकारी के मुताबिक नासिर लंबे समय से एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्हें हार्ट से संबंधित कोई बीमारी थी। रविवार (16 जनवरी) को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद शाम को लगभग 6 बजे उनका निधन हो गया है। नासिर ने दिल क्यों मेरा शोर करे, जिंदगी दो पल की, तुम मुझे बस यूं ही, मैं हूं वो आसमान, कोई तुमसा नहीं, काबिल हूं और चोरी चोरी चुपके समेत कई अन्य पॉपुलर गाने लिखे थे।