एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : भारतीय महिला क्रिकेट काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। अब इस ओर बीसीसीआई ने आज एक और कदम आगे बढ़ाया है। वायकॉम 18 ने वीमेन आईपीएल के लिए मीडिया राइट्स खरीद लिए हैं। इसकी जानकारी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दी। इसके बाद से ही प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया और इस लिस्ट में पूर्व दिग्गज भारतीय कप्तान मिताली राज का नाम भी जुड़ गया है। उनके मुताबिक महिला आईपीएल गेम चेंजर होगा। जय शाह ने ट्वीट करते हुए मीडिया राइट के बिकने की जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई मार्च 2023 में पांच टीमों के साथ महिला आईपीएल टूर्नामेंट का आयोजन करने वाला है। इसमें हर टीम एक-दूसरे के साथ दो बार मैच खेलेगी और लीग स्टेज में कुल 20 मैच खेले जाएंगे।