अचारा में बाराबनी विधायक ने चलाया दिदिर सुरक्षा कवच अभियान

author-image
New Update
अचारा में बाराबनी विधायक ने चलाया दिदिर सुरक्षा कवच अभियान

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: तृणमूल कांग्रेस द्वारा राज्य भर में चलाए जा रहे ''दिदिर सुरक्षा कवच'' अभियान के मद्देनजर मंगलवार दिन मेयर सह बाराबनी विधायक बिधान उपाध्याय ने विधानसभा क्षेत्र के अचारा ग्रामपंचायत के सभी गावों का दौरा किया एंव दिदिर सुरक्षा कवच अभियान चलाया। इस दौरान विधायक के साथ सालानपुर प्रखंड तृणमूल अध्यक्ष मो० अरमान, ब्लाक तृणमूल उपाध्यक्ष भोला सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम की सुरुआत सुबह 9 बजे जोरबाड़ी काली मंदिर प्रांगन में पूजा अर्चना कर किया। जिसके बाद जोरबाड़ी आईसीडीएस केन्द्र का निरक्षण करने के बाद विधायक ने जोरबाड़ी संकट मोचन मंदिर पूजा की। कार्यक्रम के अंतर्गत श्री उपाध्याय ने जोरबाड़ी नातून बस्ती ग्राम पहुचे जहाँ उन्हें आदिवासी नृत्य के साथ उनका सवागत किया गया। जिसके बाद विधायक ने जोरबाड़ी प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण कर कुंडल, ताबाडीह, होलुद पारा में दिदिर सुरक्षा कवच अभियान का प्रचार कर स्थानीय लोगो की समस्या को सुना। जहाँ ग्रामीणों ने बांग्लार आवास योजना नहीं मिलने के लिए नाराजगी जताई। विधायक ने तत्काल पंचायत प्रतिनिधियों को वंचित लाभुकों को सूचीबद्ध कर योजना से जोड़ने का निर्देश दिया। जिसके बाद विधायक ने मालबोहल गांव में पार्टी कर्मी नरेश सोरेन के घर दोपहर का भोजन किया। दोपहर के बाद विधायक ने अचारा स्थित गर्ल्स एंव बॉयज स्कूल का निरिक्षण कर अचारा में जनसभा को संबोधित कियाएंव तृणमूल कांग्रेस के बुजुर्ग नेता एंव कर्मी समेत अन्य को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। जिसके बाद हरसाडीह कम्युनिटी हाल एंव पल्लीमंगल क्लब में कर्मी सभा में कर्मियों को सम्बोधित किया। वही कार्यक्रम की अंतिम में विधायक अचारा स्थित पार्टी कर्मी आसुतोष तिवारी के निवास पर रात्रि भोजन के साथ विश्राम के करेंगे| मौके पर सालानपुर ब्लाक महिला तृणमूल अध्यक्ष अपर्णा रॉय।​