स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पांच दिवसीय दौरे पर बुधवार को कोलकाता पहुंचे। इस पांच दिवसीय दौरे में मोहन भागवत 23 जनवरी को शहीद मीनार में नेताजी की जयंती के अवसर पर 'नेताजी को लौह प्रणाम' जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पहले वह गुरुवार को पूर्वोत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के विशिष्ट लोगों के साथ बैठक करेंगे। 20, 21 और 22 जनवरी को सांगठनिक बैठक होगी। इस बैठक में आरएसएस की नीतियों और विस्तार को लेकर चर्चा होगी। इसके साथ ही बंगाल में आरएसएस के क्रियाकलापों पर भी चर्चा होगी। 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर शहीद मीनार मैदान में बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसमें हजारों की संख्या में स्वयंसेवक गणवेश में उपस्थित होंगे।