संसद में पेश बजट पर पक्ष, विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

author-image
New Update
संसद में पेश बजट पर पक्ष, विशेषज्ञों की प्रतिक्रिया

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 का आम बजट पेश किया था। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने इसे बहुत ही प्रोग्रेसिव बजट बताया है और इसकी तारीफ करते हुए कहा कि इसमें भविष्य के आर्थिक विकास पर फोकस किया गया है।

भारतीय वाणिज्‍य और उद्योग महासंघ (FICCI) ks अध्यक्ष संजीव मेहता ने आम बजट-2022 को विकासोन्मुखी बताया है। उन्होंने साहसिक बजट लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण की सराहना की। साथ ही नीतियों में ज्यादा बदलाव नहीं लाने के लिए भी उनका धन्यवाद किया।

शेयर एक्सचेंज (BSE) के एमडी आशीष चौहान ने भी इस बजट को संतुलित और विकासोन्मुख बताया है। उन्होंने कहा कि बजट में जिस तरह की नीतियों को प्रोत्साहन दिया गया है उससे मैन्यूफैक्चरिंग, एग्रो-इकोनॉमी और इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में मदद मिलेगी।