स्वीडन नेता कि किस बात से दुनिया में मची खलबली

author-image
New Update
स्वीडन नेता कि किस बात से दुनिया में मची खलबली

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: स्वीडन के दक्षिणपंथी नेता रासमस पलुदन ने आवेश में आकर कुरान जला दिया। जिसे लेकर मुस्लिम देशों में भारी आक्रोश है। वहीं इस अभी तक स्वीडन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। तुर्की में स्वीडन के दक्षिणपंथी नेता द्वारा कुरान जलाए जाने को लेकर काफी गुस्सा है। स्वीडन नेता के इस कदम की आलोचना की जा रही है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग तुर्की में जोर पकड़ती जा रही है। बता दें कि इससे पहले भी पिछले साल पलुदन ने रमजान के पाक माह में अपने एक प्रस्तावित कार्यक्रम में कुरान जलाए जाने के अपने कार्यक्रम को निरस्त कर दिया था। हालांकि, पलुदन के इस कदम की मुस्लिम देशों में खूब आलोचना हुई थी। जिसके बाद स्वीडन में दंगे तक भड़क गए थे। बता दें कि स्वीडन में ऐसे वक्त में कुरान जलाए जाने की घटना को अंजाम दिया गया है, जब वर्मतान में तुर्की और स्वीडन के बीच रिश्ते तनावग्रस्त हैं।​