नेताजी के जयंती पर सालानपुर तृणमूल दवारा छात्र-छात्रओं में पाठ्य सामग्री का वितरण

author-image
New Update
नेताजी के जयंती पर सालानपुर तृणमूल दवारा छात्र-छात्रओं में पाठ्य सामग्री का वितरण

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: देश के स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के सबसे बड़े नायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार सालानपुर प्रखंड तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय में नेताजी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया। इस अवसर पर तृणमूल कांग्रेस द्वरा क्षेत्र के युवाओं को खेल-कूद से जोड़ने के लिये कई युवकों एंव क्लब को फुटबॉल, बेट, बोल सहित अन्य खेल सामग्री दिया गया, साथ ही प्रखंड के माध्यमिक एंव उच्च माध्यमिक के करीब 30 जरूरतमंद विद्यार्थियों को पुस्तक एंव कॉपी दे दिया गया। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष भोला सिंह ने कहा कि पूरा देश इस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाता है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा, जय हिन्‍द जैसे कई नारों से देश की आजादी की लड़ाई में नई ऊर्जा भरने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस देश के युवाओं के लिऐ प्रेरणा स्रोत है। नेताजी की जिंदगी और उनका देश के लिए त्‍याग युवाओं के लिए आज भी प्रेरणादायक है। यही वजह है कि आज आजादी के इस महानायक की याद में देश उन्‍हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।