New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज, सालानपुर: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के सोजन्य से सोमवार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 126वीं जयंती के अवसर पर सालानपुर थाना के सहियोग से रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस के तत्वावधान में रूपनारायणपुर फाड़ी परिषर में नेताजी की चित्र पर माल्यार्पण कर फाड़ी से डाबरमोर बस स्टैंड तक पथ यात्रा निकाल कर एंव स्ट्रीट कॉर्नर कर "सेफ ड्राइव, सेव लाइफ" जागरूकता अभियान चलाया गया। स्ट्रीट कॉर्नर के माध्य्म से सालानपुर थाना प्रभारी अमित हाटी ने लोगो को सड़क संबंधित नियमों की जानकारी दी उन्होंने ने कहा गाड़ी चलाते समय हेलमेट, सीटबेल्ट सहित सभी ट्राफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हुये। नियमों का उलंघन करने पर जुर्माना एंव सजा होने की भी चेतावनी दी। साथ ही उन्होंने ने कहा किसी भी स्थिति में ड्रिंक कर के नशे में गाड़ी ना चलाये क्योंकि इससे आपके साथ-साथ अन्य लोगो की भी जीवन खतरे में रहता है। हमेसा सड़क क्रोस करते समय गाड़ी धीरे एंव दोनों तरफ देख कर करने, बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करने एंव इधर उधर ना देख अपने रास्ते पर देखने की सलाह दी, सड़क पर चलने वाले लोग जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं में बहुत कमी होंगी। हमेसा भीड़ वाले क्षेत्र, दुर्घटना क्षेत्र, शंकरा क्षेत्र एंव बाजारों में वाहन धीरे चलाये। जिससे आप एंव सड़क पर चलने वाले लोग सुरक्षित रहेंगे। इस दौरान जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, एएसआई रंजीत सरकार समेत अन्य मौजूद थे।
bengal news
news
Subhash Chandra Bose Jayanti
breakingnews
west bengal
neta ji janyanti
importantnews
today latest news
latestnews
today hindi news
hindisamachar
DailyNewsUpdate
DailyNews
NewsUpdates
Samachar
safe drive save life
HindiNews
anmnews
bengal update