स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस बार गणतंत्र दिवस परेड में केवल स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी लगेगी। परेड में K-9 वज्र हॉविट्जर्स, एमबीटी अर्जुन, नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल, ब्रह्मोस सुपरसॉनिक क्रूज मिसाइल, आकाश एयर डिफेंस मिसाइल और क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल्स शामिल होंगे। 105 एमएम इंडियन फील्ड गन से 21 तोपों की सलामी दी जाएगी। बीएसएफ की कैमल कंटिन्जेंट से महिला सैनिक भाग लेंगी। नौसेना के कंटिन्जेंट के 144 सैनिकों की लीडर भी महिला होगी।