स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बॉलीवुड में अपने ढाई किलो के हाथ के लिए मशहूर सनी देओल अब स्क्रीन पर कम ही नजर आते हैं, लेकिन जब-जब आते हैं तो तहलका मचा देते हैं। चुप के बाद अब सनी देओल स्क्रीन पर गदर मचाने की तैयारी में जुट गए हैं। कुछ महीनों पहले ही उन्होंने साल 2001 में रिलीज हुई अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म 'गदर' के सीक्वल की घोषणा की थी। 'गदर' 2 की शूटिंग के दौरान के बीटीएस वीडियो भी सामने आ चुके हैं। अब हाल ही में 26 जनवरी के खास मौके पर मेकर्स ने सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर 'गदर 2' की रिलीज डेट के साथ ही इस फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है।