स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्रिपुरा में लगातार दो बार से सत्ता में है बीजेपी। इस बार बीजेपी के सामने दो तरफ से घेरेबंदी हो सकती है। पिछली बार बीजेपी ने अकेले दम पर बहुमत तो हासिल कर लिया था, लेकिन उसके और सीपीएम के बीच वोटों के शेयर में महज सवा फीसदी का अंतर था। बीजेपी ने 2022 में बिप्लब देब को हटाकर माणिक साहा को मुख्यमंत्री की कमान सौंपी थी, लेकिन ये दांव कितना कारगर बैठता है, इसका पता चुनाव में ही लगेगा।