स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: बिहार में शराब की तस्करी सबसे मुनाफे का धंधा बनता जा रहा है। यही कारण है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले भी अब जॉब छोड़कर इस धंधे में उतर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला तब सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां से पुलिस ने रविवार को तीन शराब तस्करों को पकड़ा था। जब इन लोगों ने पुलिस के सामने कई खुलासे किए तो पुलिस भी अवाक रह गई।इनके पास से 272 लीटर शराब जब्त की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये लोग प्रति महीने 30 लाख रुपये तक की शराब बेचते थे। पकड़े गए तस्करों की पहचान अमित कुमार, चंदन कुमार और पुष्कर प्रभात के रूप में हुई।