एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : छत्तीसगढ़ के बीजापुर मुठभेड़ मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने एक महिला माओवादी कैडर को गिरफ्तार किया है। 2021 में हुई मुठभेड़ में 22 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी और 30 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। सूत्रों के मयाबिक अधिकारी ने बताया कि, जांच के दौरान सूचना मिली थी कि एक वांछित महिला माओवादी बीजापुर जिले के भोपालपटनम इलाके में छिपी हुई है। तत्काल राष्ट्रीय जांच एजेंसी की एक टीम को अभियान के लिए तैनात किया गया, जिसके बाद महिला माओवादी को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया। महिला कैडर की पहचान मडकाम उनगी उर्फ कमला के रूप में हुई है। उसे जगदलपुर में एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया और फिर हिरासत में भेज दिया गया।