खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023: खो-खो प्रतियोगिता से हुई शुरुआत

author-image
Harmeet
New Update
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023: खो-खो प्रतियोगिता से हुई शुरुआत

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश में आज से खेलो इंडिया यूथ गेम्स शुरू हो रहे हैं। औपचारिक शुरुआत शाम 7 बजे होगी लेकिन उससे पहले जबलपुर के रानीताल स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत खेलों की शुरुआत हुई है। जबलपुर को चार खेलो में मेजबानी की जिम्मेदारी सौंपी गई. इसमें तीरंदाजी, तलवारबाजी, खो-खो और साइकिलिंग प्रतियोगिताएं होंगी। आज खो-खो प्रतियोगिता से खेलों का महाकुंभ शुरू हुआ। राजधानी भोपाल में आज शाम खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, सीएम शिवराज सिंह चौहान और राज्य खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया करेंगे।



खो-खो प्रतियोगिता के पहले सेशन में एमपी और पश्चिम बंगाल की बालकों की टीमों के बीच मुकाबला हुआ। इसके बाद उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के बालक वर्ग के बीच मुकाबला है। वहीं पंजाब, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की बालिका वर्ग की टीमों के बीच मुकाबला होगा। पहला मैच महाराष्ट्र और तमिलनाडु की बालिका वर्ग की टीम के बीच और उड़ीसा और राजस्थान की बालिका वर्ग की टीम के बीच होगा। अंत में महाराष्ट्र और तेलंगाना इसके साथ ही दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बालक वर्ग की टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।