इस साल वॉटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स में करेगा डेब्यू

author-image
Harmeet
New Update
इस साल वॉटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स में करेगा डेब्यू



स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मध्य प्रदेश के 8 शहरों में सोमवार से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए युवा तैयार हैं। जबकि प्रदेश के 8 शहरों में होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स कई मायनों में खास होंगे। इस आयोजन में पहली बार 27 खेल शामिल किए गए हैं। इतना ही नहीं इस बार कई खेल पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शोभा बढ़ाएंगे। इस साल वॉटर स्पोर्ट्स खेलो इंडिया यूथ गेम्स में डेब्यू करेगा। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश के दो आयोजन स्थलों-राजधानी भोपाल और महेश्वर इनकी मेजबानी करेंगे। भोपाल स्थित एमपी वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी में कयाकिंग-कैनोइंग और रोइंग स्पर्धाएं होंगी। जबकि महेश्वर में वॉटर स्पोर्ट्स का आयोजन होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्‍य प्रदेश के 470 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।