स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में चुनावों का ऐलान हो चुका है। पूर्वोत्तर के इन राज्यों में से त्रिपुरा में 16 फरवरी को और अन्य दोनों राज्यों में 27 फरवरी को मतदान होना है। यहां भाजपा-कांग्रेस के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्टियों की साख भी दांव पर लगी है। खास बात ये है कि सभी दलों ने यहां बिना किसी गठबंधन के चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। इससे भी बड़ी बात ये है कि सभी दल यहां जीत का दावा कर रहे हैं, सिर्फ भाजपा-कांग्रेस ही नहीं, बल्कि क्षेत्रीय दलों के अलावा टीएमसी और आरजेडी भी यहां चुनाव लड़ रही हैं।