भारतीय सेना में कर्नल बनने के रेस में शामिल पांच महिला अधिकारि

author-image
New Update
भारतीय सेना में कर्नल बनने के रेस में शामिल पांच महिला अधिकारि

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पहली बार भारतीय सेना में आर्मी एयर डिफेंस,आर्मी एविएशन, आर्मी ऑर्डिनेंस कोर, आर्मी सर्विस कोर, इंटेलिजेंस कोर, सिगनल्स, इलैक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स में महिला अधिकारियों को परमानेंट कमिशन मिला। भारतीय सेना के सिलेक्शन बोर्ड ने पांच महिला अधिकारियों को टाइम स्केल के हिसाब से कर्नल रैंक में प्रमोशन देने का रास्ता साफ किया है। महिला अधिकारियों अब कर्नल बनने के लिए रेस में शामिल हुई। सूत्रों के मुताबिक 26 साल की सर्विस पूरी होने के बाद कर्नल टाइम स्केल रैंक के लिए चुनी गई पांच महिला अधिकारियों में ईएमई कोर से लेफ्टिनेंट कर्नल सोनिया आनंद और लेफ्टिनेंट कर्नल नवनीत दुग्गल, इंजीनियर्स से लेफ्टिनेंट कर्नल रीनू खन्ना और लेफ्टिनेंट कर्नल रिचा सागर, और सिग्नल कोर से लेफ्टिनेंट कर्नल संगीता सरदाना हैं।