एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सोमवार को पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में हुए धमाके में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। आज यहां से और लाशें बरामद की गई हैं। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों का कहना है कि अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई है। जबकि, एक दिन पहले 61 शव बरामद किए गए थे, वहीं 150 से अधिक अन्य घायल हुई है। सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट दोपहर एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन इलाके के पास उस वक्त हुआ, जब नमाजी जुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे। पाकिस्तान के पेशावर शहर के अति सुरक्षित क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने ली है। टीटीपी के मारे गए कमांडर उमर खालिद खुरासानी के भाई ने दावा किया कि यह आत्मघाती हमला उसके भाई की मौत का बदला लेने के लिए किया गया।