स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: पुरानी हो चुकी गाड़ियों को लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है। नोएडा ट्रैफिक पुलिस उन गाड़ियों को जब्त करेगी, जिनका रजिस्ट्रेशन खत्म हो चुका है। आरटीओ ने करीब 1.19 लाख पुरानी गाड़ियों के मालिकों को नोटिस भी जारी कर दिया है। इन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन बुधवार से खत्म हो रहा है। इसमें 15 साल पुरानी पेट्रोल और 10 साल पुरानी डीजल से चलने वाली गाड़ियां शामिल हैं। इन गाड़ियों में कलेक्टर ऑफिस, पुलिस कमिश्नकर कार्यालय, जिला कमिश्नर कार्यालय, ट्रेड टैक्स कमिश्नर, परिवार कल्याण विभाग और सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर की हैं। बताया जाता है कि आरटीओ के निशाने पर मुख्य रूप से ‘Z’ या UP16 Z नंबर से शुरू होने वाली गाड़ियां हैं।