स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: करण मेहता और अलाया एफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत को लेकर काफी चर्चा में बने हुए। अभी हाल ही में इस फिल्म की एक स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें फिल्म की कास्ट अलाया एफ डेनिम ऑउटफिट में बेहद खूबसूरत अंदाज़ में नजर आई। लेकिन इस दौरान जिस चीज़ ने सबसे ज़्यदा ध्यान खींचा वो था माँ पूजा बेदी और बेटी अलाया एफ का प्यारा सा बॉन्ड। अलाया एफ और करण मेहता की फिल्म की बात करें तो एक्ट्रेस एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाती हुई दिख रही हैं। जबकि फिल्म का प्रीमियर पहले ही माराकेच फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। चलिए देखे माँ बेटी का ये प्यारा का बॉन्ड