अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले

author-image
New Update
अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अरूणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 94 नये मामले सामने आये जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 52,308 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी । प्रदेश निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि इस सीमांत प्रदेश में मरने वालों की संख्या 259 है। जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 1,162 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि अब तक 50,887 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं । उन्होंने बताया कि अब तक राज्य में 10,33,859 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है। दूसरी ओर प्रदेश टीकाकरण अधिकारी दिमांग पाडुंग ने बताया कि प्रदेश में अब तक टीके की 9,32,306 खुराक दी जा चुकी है।