New Update
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज,सालानपुर: आसनसोल महकमा के कुल आठ चक्र द्वरा संयुक्त रूप से चित्तरंजन चक्र के तत्वावधान में सालानपुर प्रखंड के हिंदुस्तान केबल्स मैदान में 38वीं वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजन कीट गया। जहाँ आसनसोल महकमा के प्राथमिक विद्यालयों, निम्न प्राथमिक विद्यालयों, शिशु शिक्षा केन्द्रों, मदरसा छात्रों एवं विशेष आवश्यकता वाले छात्रों के 249 छात्र-छात्रओं ने 34 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम मेयर बिधान उपाध्याय, जिला स्कूल निरीक्षक देवव्रत पाल, पश्चिम बर्दवान जिला परिषद शिक्षा अधिकारी बकुल मंडल, जिला परिषद कर्माध्यक्ष मोहम्मद अरमान मौजूद रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर एंव ध्वजारोहण के साथ मशाल लेकर अतिथियों के साथ मैदान की परिक्रमा कर किया गया। देबब्रत पाल ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण प्रतियोगिता पिछले दो साल से बंद थी। लेकिन इस साल पुन: आठ चक्रों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस दौरान सालनपुर पंचायत समिति अध्यक्ष फाल्गुनी कर्मकार घासी, उपाध्यक्ष विद्युत मिश्रा, शिक्षक बिप्लब मंडल, समाजसेवी भोला सिंह सहित कई अन्य मौजूद रहे।
DailyNews
Samachar
NewsUpdates
Hindustan Cables Maidan
Asansol Division
salanpur
asansol
anmnews
DailyNewsUpdate
bengalnews
Annual sports competition
todaynews
importentnews
latestnews
WESTBENGAL
newsupdate
news