स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री सीधे आशा महाविद्यालय पहुंचे। यहां आयोजित दो दिवसीय औषधि विकास और अवसर विषयक राष्ट्रीय सेमिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं और छात्र-छात्राओं ने खड़े होकर अभिवादन किया। साथ ही हर-हर महादेव और जय श्रीराम के नारे लगाए। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू के संस्थापक पंडित महामना मदनमोहन मालवीय को याद किया। कहा कि उन्होंने पहले ही भविष्य को लेकर काम किया था।