मंगल देव ग्रह मंदिर में मात्र इतने रुपए में ही मिलता है भरपेट भोजन

author-image
New Update
मंगल देव ग्रह मंदिर में मात्र इतने रुपए में ही मिलता है भरपेट भोजन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: महाराष्ट्र के जलगांव के पास अमलनेर में श्री मंगल देव ग्रह देवता का एक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर है। हर मंगलवार को लाखों भक्त मंगल दोष की शांति कराने के लिए यहां आते हैं।



मंगल देव के मंदिर में राज्य और देश के कोने-कोने से आने वाले भक्तों के लिए उत्तम भोजन और पानी की व्यवस्था के साथ ही ठहरने की व्यवस्था भी की गई है। दर्शन करने के लिए सभी को लाइन में लगना रहता है। किसी भी प्रकार की वीआईपी व्यवस्था नहीं है। सभी भक्त समान हैं। यहां भक्तों के लिए जो भोजन मिलता है जो बहुत ही स्वादिष्ट भोजन है और मात्र 54 रुपए में प्राप्त होता है। 54 इसलिए क्योंकि 9 अंक मंगल देव का अंक माना जाता है। मात्र 54 रुपए में आपको भरपेट दिए जा रहे भोजन में गुड़ की जलेबी, दाल, चावल, बैंगन की सब्जी और बट्टी आदि मिलता है। यहां का भोजन प्रसाद शुद्ध घी में बनाया जाता है।