न्यूज़, ब्यूरो : साल 2012 में भारतीय टीम में अपना पहला कदम रखने वाले भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू करने के साथ अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया था। भुवनेश्वर कुमार का जन्म 5 फरवरी 1990 को मेरठ में हुआ था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने के बाद उन्हें साल 2011 में पुणे वॉरियर्स की तरफ से आईपीएल में डेब्यू करने का मौका मिला था। टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन को लेकर बात की जाए तो अब तक वह 87 मुकाबलों में 23.1 के औसत से 90 विकेट हासिल कर चुके हैं।